महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद शिवदयाल चौरसिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में चौरसिया समाज के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव समसुद्दीन अली ने किया। जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि शिवदयाल चौरसिया काका कालेकर आयोग और मंडल कमीशन के सदस्य रहे। वे ओबीसी शब्द के जन्मदाता, लोक अदालत की अवधारणा के जनक और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के सहयोगी थे। उन्होंने दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल ने कहा कि शिवदयाल चौरसि...