लातेहार, सितम्बर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित परिषदन में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पलामू जिला की ऑब्जर्वर अम्मी याजनिक का भव्य स्वागत एक समारोह आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने किया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने अम्मी याजनिक को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। पलामू जिला के प्रभारी दीपू सिन्हा, कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन केदार पासवान, वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय सहित अन्य नेताओं ने याजनिक का स्वागत किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस संगठन को और सशक्त बनाने के लिए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हेतु ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। समारोह के दौरान संगठन विस्तार और आगामी रणनीति पर भी चर्चा हुई। मौके पर विधायक प्...