कटिहार, सितम्बर 25 -- मनिहारी। रामेश्वर यादव मनिहारी महाविद्यालय मनिहारी में नव निर्मित दो कमरे के भवन का बुधवार पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने फीता काटकर लोकार्पण किया । यह दो कमरे का राजसभा सांसद कोष से 19 लाख 92 हजार सात सौ रूपये से निर्माण हुआ है। भवन के उद्घाटन के उपरांत पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा की अपने कार्यकाल के दौरान कई कालेज तथा स्कूलों में भवन निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा की मनिहारी कालेज के प्राचार्य तथा प्रोफेसर का शिष्टमंडल ने भवन की कमी होने का बात बताया था। सभी की मांग पर दो कमरे का निर्माण कराया गया है। मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष प्रकाश मौआर, बीस सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, प्राचार्य नित्यानंद मंडल, पूर्व प्राचार्य निरानंद मिश्रा,प्रोफेसर विरेन्द्र सिंह, गोपाल कृष्ण यादव, नागेंद्र निराला,मो जावेद आदि मौज...