बिजनौर, मई 8 -- समाजवादी पार्टी में वापसी करने पर पूर्व राज्य मंत्री मूलचंद चौहान का नहटौर में पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी सपा कार्यकर्ताओं से तैयार रहने का आह्वान किया। बुधवार को झालू रोड स्थित सपा नेता डॉ राजपाल सिंह विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के पुनः समाजवादी पार्टी में आने से जिले में पार्टी और अधिक मजबूत हो गई है। जिसका लाभ आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिलेगा। उनके आने से प्रत्येक कार्यकर्ता में खुशी और मनोबल बढ़ा है। स्वागत करने वालो में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शराफत हुसैन, विशाल चौधरी, राहुल चौधरी, नरेश चौधरी, नरेंद्र सैनी, विशाल जोशी, मुदित त्यागी, शकील अहमद, ...