रुडकी, जून 15 -- रविवार को पूर्व राज्य मंत्री एवं बीएसएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा को अंतिम विदाई दी गई। उनके बड़े पुत्र ममतेश शर्मा एडवोकेट ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे। पूर्व राज्यमंत्री व बीएसएम पीजी कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा का शनिवार शाम निधन हो गया था। रविवार दोपहर को उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास से अंतिम यात्रा के लिए गणेशपुर मालवीय चौक स्थित श्मशान घाट में लाया गया। जहां उनके बड़े पुत्र एडवोकेट ममतेश शर्मा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर उनके छोटे पुत्र एडवोकेट रजनीश शर्मा, रामकुमार शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, डॉ. उमा दत्त शर्मा, शहर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, माटीकला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, सीओ नरेंद...