मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- वीरेंद्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट की आमसभा का आयोजन वर्मा पार्क स्थित चौ. चरण सिंह भवन पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता देवी सिंह व संचालन यशपाल सिंह, विश्वबंधु एवं संजीव मलिक ने संयुक्त रूप किया। सभा में आगामी दो वर्षों के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा में पूर्व राज्यपाल स्व. वीरेन्द्र वर्मा के 18 सितंबर को जन्मदिन पर प्रतिवर्ष होने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं अलंकरण समारोह की रूपरेखा तैयार की गयी। स्व. वीरेन्द्र वर्मा के जन्मदिन पर इस वर्ष भी सर्व समाज के ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड में 85 प्रतिशत तथा सीबीएसई में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सभा में पंडित उमादत्त शर्मा, जगदीश अरोरा, डा. धर्मेंद्र सिंह, मनोज राठी, रामपाल वर्मा, प्रवेन्द्...