हापुड़, दिसम्बर 4 -- देश की पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति, पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय स्वराज कौशल की अस्थियों का विसर्जन आज ब्रजघाट स्थित मां गंगा में किया जाएगा। परिजन शनिवार सुबह करीब 10 बजे ब्रजघाट पहुंचकर मोक्षदायिनी गंगा में श्रद्धापूर्वक अस्थियां विसर्जित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष कविता सिंह ने बताया कि स्वराज कौशल का निधन देश की राजनीति और विधिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि अस्थि-विसर्जन कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अस्थि-विसर्जन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क है। भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल सहायता और घाट पर सुरक्षा के लिए पुलिस व प्रशासनिक टीमों की त...