शामली, अगस्त 6 -- पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार दोपहर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मलिक ने अंतिम सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सानिध्य में राजनीति में प्रवेश करने वाले सत्यापाल मलिक राजनीतिक ही नहीं बल्कि सामाजिक मूल्यों और समाज सुधार का माध्यम रहीं। खापों से भी उनका गहरा नाता रहा। विभिन्न राज्यों में राज्यापाल रहे सत्यापाल मलिक भले ही किसी भी राजनीतिक दल में रहे हो लेकिन जीवन चौधरी चरण सिंह की अमिट छाप रही। सांसद होने के समय वह लिसाढ़ में गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक से मिलने आए। कुड़ाना में भी उन्होंने जयंत चौधरी को लेकर सभा की थी। चौधरी चरण सिंह से राजनीति सीखने वाले सत्यापाल मलिक को चौधरी चरण सिंह ने लोकदल से 1980 राज्यसभा में भेजा। हालांकि बाद में वह कांग्रेस...