संभल, अगस्त 12 -- जाट सभा द्वारा सोमवार को आवास विकास स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में पूर्व राज्यपाल और किसानों के हमदर्द सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पमालाएं अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। सभा के सदस्यों ने कहा कि सत्यपाल मलिक हमेशा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अग्रणी भूमिका निभाते थे। राज्यपाल रहते हुए उन्होंने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिनका लाभ आज भी किसानों को मिल रहा है। श्रद्धांजलि सभा में शिव सिंह, सत्यवीर सिंह, महावीर सिंह, अनेक सिंह, चौधरी सुखबीर सिंह, रघुवीर सिंह चौधरी, विजयपाल सिंह, अरुण प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह सहित जाट सभा के कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...