मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सम्मान में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की घोषणा की है। समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक ने जानकारी दी कि यह सभा 26 अगस्त को फुगाना में आयोजित की जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसान वर्ग के लिए सत्यपाल मलिक के अमूल्य योगदान और जाट आरक्षण के प्रति उनके दृढ़ समर्थन को याद करना है। समिति के प्रदेश महासचिव बीरपाल राणा ने बताया कि सत्यपाल मलिक ने अपना पूरा जीवन किसानों के हितों के लिए समर्पित किया और जाट आरक्षण की आवाज को भी पुरजोर समर्थन दिया था। इस सभा में सहारनपुर और मेरठ मंडल से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस मौके पर प्रवीण राणा, गजेंद्र नीलकंठ, राज बहादुर, जोगेंद्र आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...