बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय युवा कायस्थ समाज ने बिहार के भूतपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक को राजकीय सम्मान नहीं दिये जाने पर रोष प्रकट किया है। युवा संभाग के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ विश्वास ने कहा कि वे समाज के प्रखर निर्भिक वक्ता थे। अक्टूबर 2017 से अगस्त 2018 तक वे बिहार के राज्यपाल रहे हैं। इस नाते भी उन्हें राजकीय सम्मान मिलना चाहिए था। उन्होंने बिहार के अलावा ओडिशा, मेघालय, गोवा और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का कार्यभार भी संभाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...