रुडकी, अगस्त 7 -- पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के निधन के बाद उन्हें राजकीय सम्मान नहीं दिए जाने पर भाकियू मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने रोष व्यक्त किया। भाजपा सरकार में कई प्रदेशों के राज्यपाल रहे सतपाल सिंह मलिक का पांच अगस्त को निधन हो गया था। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सतपाल मलिक सरकार में रहते हुए किसानो की बात बेबाकी से बोलते थे। इस बात की कतई चिंता नहीं करते थे की पार्टी उनके खिलाफ क्या करेगी। वह ईमानदार नेता थे। मंडल अध्यक्ष ने पूर्व राज्यपाल को अंतिम समय में राजकीय सम्मान नहीं दिए जाने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि इससे सत्ता में बैठे लोगों की मानसिकता का पता चलता है। पूर्व राज्यपाल को सम्मान नहीं दिए जाने से यह जाहिर होता है कि सरकार को किसान की आवाज उठाने वाला नेता ...