बागपत, जुलाई 10 -- बुद्धवार को जिले में पूर्व राज्यपाल डा. सत्यपाल मलिक के निधन की अफवाह से अचानक हडकंप मच गया। सोशल मीडिया पर कई लोग शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि तक देने लगे। उनके सचिव द्वारा इसका खंडन करने के बाद लोगों ने आनन-फानन में सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट को डिलीट किया। जम्मू कश्मीर, बिहार, मेघालय, गोवा आदि प्रदेशों के गर्वनर रहे डा. सत्यपाल मलिक बागपत के हिसावदा के रहने वाले है। इन दिनों बीमार चल रहे है और अस्पताल में भर्ती है। बुद्धवार को सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर कई भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही थीं, जिनका खंडन करते हुए उनके निजी सचिव कंवर राणा ने स्पष्ट किया है कि सत्यपाल मलिक की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। किसी भी प्रकार की नकारात्मक या अफवाहपूर्ण जानकारी पर ध्यान न दें। सचिव ने आमजन से आग्रह किया है कि ...