बागपत, अगस्त 7 -- बागपत के हिसावदा निवासी पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की बिमारी के चलते दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत के बाद से ही ग्रामीण शोक में थे। बुद्धवार को दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये हिसावदा के साथ-साथ जिले के कई स्थानों से लोग दिल्ली पहुंचे। मंगलवार दोपहर अस्पताल में हुई बीमारी के कारण मृत्यु से पेत्रक गांव मे शोक की लहर रही। सभी ग्रामीणों मे दिन भर उनके जीवन की बाते होती रही। आज दोपहर अंतिम संस्कार के समय गांव से परिवार के लोग सुबह रवाना हो गए थे। ग्रामीणों का कहना है गांव का एक सच्चा देशभक्त नहीं रहा। गांव में रह रहे सत्यपाल मलिक के परिवार के चाचा बीएस मलिक, चाची ओमवीरी, मनीष मलिक, मानेंदर मलिक व ग्रामीण हर्ष, इंदरपाल, नवीन, प्रमोद, कपिल सहित अन्य लोग सुबह हीं दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। इसके अलावा जि...