बिजनौर, जुलाई 10 -- राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीलीभीत सांसद जतिन प्रसाद और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य बुधवार को ग्राम हुरनंगला पहुंचे। सभी ने संगठन महामंत्री धर्मपाल सैनी की माता की दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र 1:30 बजे ग्राम हुरनंगला पहुंचे। उन्होंने 15 मिनट परिवार के साथ रहकर शोक संवेदना व्यक्त की। नगीना-नहटौर मार्ग पर स्थित ग्राम हुरनंगला में केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्री व अलग अलग प्रदेश सरकारों के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों, जन प्रतिनिधियों का पहुंचकर संगठन महामंत्री धर्मपाल सैनी की माता भगवती देवी की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि, शोक संवेदना, पुष्प अर्पित करने का सिलसिला जारी है। मौके पर पूर्व मंत...