जयपुर, अक्टूबर 3 -- भरतपुर जिले का बयाना आज एक ऐसी शख्सियत को विदा करने जा रहा है, जिसने न केवल राजनीति में बल्कि समाज के हर तबके में अपनी छाप छोड़ी। राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवारी 105 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए। उनका जाना न सिर्फ एक राजनीतिक युग का अंत है, बल्कि वह मानवीय मूल्यों का भी क्षरण है, जिनके सहारे उन्होंने जीवन जिया और दूसरों को प्रेरित किया। 1920 में जन्मे गिर्राज प्रसाद तिवारी ने अपने जीवन के 105 बरस पूरे किए। इस लंबी उम्र में भी उनकी जिंदादिली और तेज स्मरणशक्ति लोगों को आश्चर्यचकित करती थी। गांव के बुजुर्ग कहते हैं- "पंडितजी जब बैठते थे तो बीते जमाने की घटनाएं ऐसे सुनाते मानो कल की ही बात हो।" इतने लंबे जीवन में उन्होंने देश को गुलामी से निकलते देखा, लोकतंत्र की जड़ें जमते देखीं और राजनी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.