अररिया, नवम्बर 24 -- जोकीहाट, (एस) विधानसभा चुनावी नतीजों में हार के बाद राजद खेमे में आत्ममंथन के लिए रविवार को पूर्व राजद विधायक शाहनवाज़ आलम के सिसौना स्थित आवास पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और युवाओं ने हिस्सा लिया। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर हुई कमजोरियों, चुनावी रणनीति की कमियों और विपक्ष की आक्रामकता पर खुलकर चर्चा की। कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ स्थानों पर संगठन अपेक्षित मजबूती के साथ सक्रिय नहीं दिखा, जिसका सीधा असर वोटों पर पड़ा। वहीं युवाओं ने सोशल मीडिया और जमीनी संपर्क में सुधार की जरूरत बताई। पूर्व विधायक शाहनवाज़ आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव हारना अंत नहीं, बल्कि नए संघर...