रांची, जुलाई 14 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। चतरा जिले के पूर्व राजद नेता सुबोध पासवान को पार्टी के चुनाव चिह्न और नेताओं की फोटो और पैड का उपयोग नहीं करने का आदेश जारी हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने यह आदेश जारी किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया है कि सुबोध पासवान पूर्व में ही पार्टी से निष्कासित किए जा चुके हैं। फिर भी वे बार-बार राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा चुनाव चिह्न का अखबार, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य माध्यम से दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने हिदायत देते हुए कहा है कि भविष्य में इस तरह की अनैतिक हरकत वे बंद नहीं करते हैं तो पार्टी को मजबूर होकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...