रांची, अगस्त 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व योगात्मक मूल्यांकन एसए-वन परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। दूसरी परीक्षा में शनिवार को छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। दोनों पालियों में 89 प्रतिशत उपस्थिति रही। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज के मार्गदर्शन में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। डीएसई ने बताया कि इस परीक्षा के आधार पर चयनित कमजोर छात्रों को विशेष कक्षाओं के माध्यम से मुख्य परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, ताकि परिणाम बेहतर हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...