फरीदाबाद, जून 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। छायंसा गांव स्थित इंडियन बैंक शाखा के मैनेजर ने पूर्व मैनेजर पर 4 लाख 32 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इंडियन बैंक की शाखा छायंसा के मैनेजर विष्णु देव ने बताया कि 12 अगस्त 2024 से 8 अप्रैल 2025 तक शाखा के मैनेजर संदीप कुमार थे। एटीएम में कैश निकालने और डालने की जिम्मेदारी भी उनकी ही थी। 3 अप्रैल 2025 को शाखा के कैशियर विक्रम सिंह अवकाश पर थे। उनकी गैरमौजूदगी में संदीप कुमार को कैशियर का भी कार्यभार संभाला। आरोप है कि मैनेजर संदीप कुमार ने अपने पद का दुरूप्रयोग करते हुए 4 लाख रुपये शाखा कैश काउंटर से बेईमानी पूर्वक चुरा लिए। जिसकी जानकारी शाखा का कैश बंद करते समय हुई। इस दौरान संदीप कुमार से पूछताछ पर पता चला कि उसने अपनी उधारी चुकाने के लिए यह पैसा निकाला था। इस...