छपरा, जुलाई 31 -- छपरा। छपरा में पोस्टरबाज़ी का सियासी खेल शुरू है। भाजपा नेत्री राखी गुप्ता के खिलाफ भ्रामक व एडिटेड तस्वीरें व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए। इस पर राखी गुप्ता के पति व व्यवसायी वरुण प्रकाश ने नगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं इस मुद्दे को लेकर भाजपा की ओर से राखी गुप्ता के आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने विरोधियों की सोची-समझी व सुनियोजित साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि छपरा विधानसभा में विपक्ष को कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। जन समर्थन भाजपा के साथ है। राखी गुप्ता की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इस मामले पर राखी गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं भाजपा मे...