छपरा, अगस्त 6 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता के फोटो को एडिट कर पोस्टर बनाकर लगाने के मामले में प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को गिरफ्तार किया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि फोटो एडिट कर पोस्टर बनाने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले कुंदन राज को गिरफ्तार किया गया है। वह प्रिंटिंग प्रेस का संचालक है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गयी है, जिसके विरूद्ध नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। सीनियर एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया की लगातार निगरानी भी की जा रही है। सोनपुर में सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इला...