पलामू, सितम्बर 23 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के सबसे पुराने पूजा पंडालों में एक दुर्गाबाड़ी में महालया कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचकर पूर्व मेयर अरूण शंकर ने वाटर कूलिंग मशीन का सहयोग दिया। साथ ही कामना की प्रसाद ग्रहण के बाद अब श्रद्धालु ठंडा पानी मिल सकेंगे। इस क्रम में उन्होंने कहा कि शहर में दुर्गा पूजा की शुरुआत करने का श्रेय बंगाली समाज को जाता है। बंगाली समाज पिछले 111 सालों से भक्ति-भाव से दुर्गा पूजा का आयोजन करता आ रहा है। अरूणा शंकर ने कहा कि दुर्गोत्सव का परंपरा लंबे समय से निभाते आने के कारण दुर्गाबाड़ी पूरे जिले के लिए आस्था का केंद्र है। कार्यक्रम के दौरान, बंगीय दुर्गाबाड़ी की महिला समिति की सचिव मुनमुन चक्रवर्ती और पृथा भट्टाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर महापौर का स्वागत किया। डीएवी स्कूल की नवनियुक्त प्राचार्या इ...