रुडकी, मई 14 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-11 में बुधवार को पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। निःशुल्क पाठन सामग्री प्राप्त कर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के अभिभावक उनको समय से पाठन सामग्री उपलब्ध नहीं करा पाते। ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि सभी सरकारी विद्यालयों में समय-समय पर उन बच्चों तक बैग्स, पेंसिल बॉक्स एवं अन्य पाठ्य सामग्री पहुंचाई जाए। जिससे बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलती रहे। वहीं शिक्षा के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की मदद के लिए नगर में समर्थ लोगों को भी आगे आना चाहिए। ताकि निर्धनों के बच्चें भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। प्रधानाध्यापिका उमा रानी ने पूर्व मेयर गौरव गोयल का आभार प्रकट किया। इस...