मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जिला प्रशासन और निगम की टीम ने शुक्रवार को वार्ड 30 के अघोरिया बाजार और वार्ड 39 व 40 अंतर्गत बहलखाना इलाके में स्थित स्लम बस्तियों का निरीक्षण किया। इसका मकसद पीएम आवास योजना व निगम की आवाय योजना के कार्यों के निरीक्षण के साथ ही पूर्व में किए गए सर्वे का सत्यापन करना था। इस क्रम में संबंधित जर्जर इमारतों व स्लम बस्तियों के पुनर्विकास को लेकर वास्तविक लाभुकों की स्थिति का आकलन किया गया। वार्ड 30 के अंबेडकर भवन के 160 कमरे में से 134 लाभुकों ने आवेदन दिए हैं। वार्ड 39 में 25 कमरे व वार्ड 40 में 66 कमरे वाले भवन से जुड़े सभी लाभुकों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। मौके पर जायजा लेते हुए अधिकारियों ने लाभुकों से बातचीत करके उनकी आवास संबंधी समस्या व आवश्यकताओं की जानकारी ली। अधिकारियों की टीम ...