देवघर, अगस्त 14 -- नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर बाईपास रोड निवासी राजू कुमार ने थाना में आवेदन देकर घर में हुई चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि दिनांक 9 अगस्त की रात उनके छोटी बहन चंपा देवी के मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए मुख्य दरवाजे के दो ताले तोड़कर घर में रखा 1 एचपी का पानी मोटर चुरा लिया। यह भी जिक्र है कि उनकी बहन दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके अनुपस्थिति में मकान की देखरेख स्वयं राजू कुमार व उसके परिवार वाले करते हैं। घटना की जानकारी सुबह में तब हुई जब उन्होंने मकान का ताला टूटा देखा और मोटर गायब पाया। बताया कि इस घटना से पहले भी 19 नवंबर 2024 को इसी मकान में चोरी हुई थी । उसका भी प्राथमिकी दर्ज कराये थे । लेकिन अब तक उस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस चोर...