मोतिहारी, फरवरी 15 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। पिछले वर्ष 19 जून की रात बाइक चोरी के आरोप में नेपाल सीमावत्र्ती झरोखर थाने के हाजत में बन्द अठमोहान कस्वा टोला निवासी बद्री राय के 30 वर्षीय पुत्र नन्हक राय ने गले में फंदा डाल हाजत के छड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में भी पहरा पर तैनात चौकीदार की लापरवाही की बात सामने आयी और उसे निलम्बित कर दिया गया। अब चौकीदार की भूमिका एक बार फिर विवादों के घेरे मेंं है। सामान्यत: शराब पीने के मामूली आरोप में बन्द कैदियों को भी हथकड़ी लगा कर ही हाजत से बाहर निकाला जाता है लेकिन लाखों रुपये मूल्य के गांजा की तस्करी मामले में बन्द कैदी को बिना हथकड़ी शौच के लिए बाहर ले जाना चौंकाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...