जमुई, नवम्बर 17 -- झाझा,निज संवाददाता भारी भरकम कैश की हैंडलिंग को संदिग्द्ध तत्वों के लिए टे्रनें मानों सॉफ्ट साधन बन गई हैं। इसके पूर्व भी टे्रनों से भारी भरकम कैश के परिवहन की बातें सामने आती रही है। इनमें कभी असली,तो कभी नकली नोटों की खेप का मामला भी सामने आता रहा है। विगत में एक मौके पर तो एक शख्स से 2.64 लाख रूपए के जाली नोट की खेप भी बरामद होने का मामला सामने आया था। रोचक यह कि बीते 19 मार्च,23 को अप की उपासना से उतरे व पकड़े जाने पर खुद को कूरियर के बतौर बताते उक्त शख्स ने बताया था कि उक्त जाली नोटों की डिलेवरी वह झाझा के ही किसी छोटू नामक शख्स को देने को लाया था। ध्यान रहे कि इसके अलावा बीते 31 मार्च, 23 को कथित तौर पर करोड़ों की रकम से भरी अटैची लेकर एक टे्रन से सफर करते हरियाणा के एक व्यापारी की उक्त अटैची को रेल पुलिस के कुछ जवा...