हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजा ज्ञापन हमीरपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने की मांग की है। जिससे शिक्षक तनाव मुक्त होकर शिक्षण कार्य कर सके। महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन भेजने के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश साहू, महामंत्री आलोक सिंह यादव व नितिन कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से बताया कि टेट लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने की मांग की है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23(1) एवं 23(3) में प्रावधान किया गया है कि अधिनियम के लागू होने की तिथि से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी करने की बाध्यता नहीं है। जबकि ...