मधुबनी, जून 12 -- पंडौल,एक संवाददाता। एक सप्ताह पहले क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद को लेकर गोली चला कर दहशत फैलायी गयी थी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। घटना के संबंध में सकरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक जून को सकरी थाना क्षेत्र के मोकरर्मपुर स्थित एक मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान दो गुटों में मामूली मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों गुटों को स्थानीय लोगों के द्वारा समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया गया था। 9 जून को दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति के बाद बैठक की गई। जबकि बुधवार को एक पक्ष जब पेट्रोल लेने के लिए बाजार गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से फिर से कहा सुनी हुई। जिसके बाद बुधवार को दिन के तीन बजे के बाइक सवार करीब आधा दर्जन अज्ञात युवकों के द्वारा मो. इरफान के आवास पर हथियार लहराते हुए पह...