बागेश्वर, जून 29 -- बागेश्वर, संवाददाता कांग्रेस नेता व पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने आपदा प्रबंधन तथा उनके मानकों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कपकोट क्षेत्र में पूर्व में आई आपदा से सरकार व उनके नुमाइंदों ने कोई सबक नहीं लिया है। जन प्रतिनिधि आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाकर फोटो खींच रहे हैं। उसे सोशल मीडिया में डालकर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। आपदा प्रभावित की कोई सुध लेने वाला नहीं है। रविवार को अपने आवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह बात की। ऐठानी ने कहा कि 1982 में कर्मी, 84 में कनगड़ घाटी, 2010 में सुमगढ़ तथा 2013 में पिंडर घाटी में भीषण आपदा आई। इसके बावजूद सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। ऐठानी ने बताया कि गत वर्ष 28 अगस्त 2024 को आपदा सचिव जिले में आए आए थे। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन सरकार ने आज तक उन स...