अररिया, सितम्बर 29 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शुक्रवार को हंगामा प्रदर्शन मामले में पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय ने जोगबनी थाना में आवेदन देते हुए 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वो अपने पुत्र को लेने सिलीगुड़ी गए हुए थे। उसी वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग उनके ठाकुरबाड़ी स्थित आवास पहुंचे व हंगामा करते हुए हंगामा करने लगे। ऐसी स्थिति में घर में अकेली उनकी पत्नी ही थी जो घटना को देख भयाक्रांत हो गई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज द्वारा चिन्हित कर 16 लोगों के नाम जोगबनी थाना को दिए अपने आवेदन में दिया है। पुलिस ने कहा कि आवेदन मिला है। छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...