गिरडीह, जनवरी 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में झारखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान बुधवार को पूजा-अर्चना की। पारसनाथ से रांची लौटने के दौरान शिव मंदिर हरिहरधाम में शाम में पूजा - अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ में थी। दोनों ने पूजा - अर्चना की। मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ पूजा - अर्चना कराई गई। मौके पर बगोदर एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव आदि भी मौजूद थे। सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति का प्रशासन के द्वारा स्वागत किया। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र कुमार के द्वारा हरिहरधाम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भी उन्हें भेंट की गई। बताया जाता है कि गिरिडीह कोर्ट के ती...