रामगढ़, जुलाई 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता सुबीन तिवारी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। सुबीन तिवारी ने उन्हें भगवा अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अपना आदर प्रकट किया। इस आत्मीय भेंट के दौरान रघुवर दास ने युवाओं की भूमिका पर बल देते हुए कहा, आज संगठन को ऐसे ऊर्जावान और समर्पित युवाओं की आवश्यकता है जो न केवल स्वयं नेतृत्व करें बल्कि अन्य युवाओं को भी संगठन से जोड़ें और संगठन को मजबूती प्रदान करें। सुबीन तिवारी ने कहा रघुवर दास की सादगी, सरलता और सुशासन में विश्वास रखने वाला व्यक्तित्व मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उनके कार्यकाल में झारखंड ने विकास, सुशासन, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का अनुभव किया। आज भी वे हम युवाओं के लिए एक मार्गदर...