देवघर, अगस्त 6 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। अलग झारखंड राज्य निर्माण के पुरोधा राज्य के तीन बार के मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर चहुं ओर शोक का माहौल देखा जा रहा है। एक ओर जहां गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा में मंगलवार को विधिवत रूप से उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया, वहीं दूसरी ओर पालोजोरी के बजरंगबली चौराहे पर पालाजोरी के लोगों ने दलगत भावना से हटकर एक शोक व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर नम आंखों से गुरुजी को श्रद्धांजलि दी। बजरंगबली चौराहे पर संध्या 7 बजे आयोजित इस शोक सह श्रद्धांजलि सभा में दर्जनों लोगों का जुटान हुआ। लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए सम्मान में जहां 2 मिनट का मौन रखा, वहीं उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर झारखंड राज्य के निर्माण में उनके योगदान को याद किया। लोगों ने कहा कि झारखंड के मसीहा के र...