देवघर, अगस्त 5 -- देवघर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन हो जाने पर हिंदी विद्यापीठ में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संस्थान के व्यवस्थापक अशोकानंद झा ने स्व.शिबू सोरेन के कृतित्व व व्यक्तित्व को महान बताते हुए कहा कि झारखंड राज्य के गठन में शिबू सोरेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दिशोम गुरु न केवल राज्य के आदिवासी समाज की पहचान थे, बल्कि वे समाज के हर तबके के हक व अधिकार के लिए संघर्षरत रहे। उनका संघर्षपूर्ण जीवन आनेवाली पीढ़ियों के लिए सदा अनुकरणीय रहेगा। वहीं संस्थान के कुलसचिव केके ठाकुर समेत अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अंत में व्यवस्थापक के निर्देशानुसार हिंदी विद्यापीठ समेत बीएड कॉलेज एवं तक्...