जामताड़ा, अगस्त 15 -- पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर विभिन्न विद्यालयों में शोक सभा बिंदापाथर,प्रतिनिधि। नाला प्रखंड अंतर्गत गेड़िया शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहघरिया में गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानाध्यापक दिलीप राय की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई। शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सहायक अध्यापक नैनी प्रसाद गोराई ने उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 11 जनवरी 1944 को नेमरा (रामगढ़) में जन्मे शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त 2025 को 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ। उन्हें आदिवासियों का मसीहा कहा जाता है, जिन्होंने हमेशा हक और अधिकार के लिए संघर्ष किया। उत्क...