पिथौरागढ़, मई 31 -- गूंजी में पूर्व मुख्यमंत्री से आवास खाली कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। धारचूला में कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन का पुतला जलाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अतिथि देवो की परंपरा को भी सरकारी तंत्र भूल चुका है। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। धारचूला गांधी चौक में बीते रोज कांग्रेसी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के इशारों पर काम कर रही है। कहा कि धारचूला विधानसभा में धारचूला के ही विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री सहित पूर्व विधायकों से आवंटित कमरे खाली कराना निंदनीय है। कहा कि इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुतला जलाने वालों म...