छपरा, नवम्बर 27 -- छपरा, एक संवाददाता।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पटना स्थित दस सर्कुलर रोड आवास को खाली कराने के लिए दी गयी नोटिस पर सारण जिला राजद ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा है कि बिहार की एनडीए सरकार की ये करवाई द्वेष पूर्ण व ओछी राजनीति कारणों से प्रेरित है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि दस सर्कुलर रोड नेता विरोधी दल के नाम से आवंटित है और राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं । विगत बीस वर्षों से अपने पूरे परिवार के साथ उक्त आवास में रह रही हैं। तब किस नियम के तहत एनडीए सरकार द्वारा आवास से बेदखल करने की नोटिस जारी की गई है। उन्होंने भाजपा नेताओं से पूछा कि किस नियम और कानून के तहत तीस पृथ्वी राज रोड लालकृष्ण आडवाणी, रायसीना रोड में डॉ मुरली मनोहर जोशी का आवास आज भी नई दिल्ली में कायम है जबकि ये ...