बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पुण्यतिथि पर हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कचहरी रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जितेंद्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सर्व समाज के नेता थे। अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री अब्दुल रब ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए सर्व समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए। संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक होशियार सिंह, महेन्द्र वाल्मीकि, दिनेश...