संभल, नवम्बर 23 -- जनपद संभल में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती उत्साह और सम्मान के साथ मनाई। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सपाइयों ने केक काटकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए तथा गरीबों को भोजन कराया। कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और प्रदेश में उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी साझा की। शनिवार को शहर के नवाब आशक हुसैन पैलेस में पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव तथा शहर विधायक नवाब इकबाल महमूद का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ केक काटकर मनाया। विधायक पुत्र सुहैल इकबाल ने कहा कि नेताजी के सपनों का साकार करना है और अखिलेश यादव को 202...