शामली, नवम्बर 23 -- शनिवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सीएमएल किरणपाल कश्यप के नेतृत्व में भूतपूर्व रक्षामंत्री एवं उप्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान उन्होने केक काटा और एक दूसरे को मिष्ठान वितरित किया। शनिवार को शहर के माजरा रोड स्थित कार्यालय पर एमएलसी किरणपाल कश्यप के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव का 86वां जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान एमएलसी द्वारा केक काटा गया और मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने रक्षामंत्री रहते हुए भारत की सीमाओं पर रक्षा करने वाले जवानों के शहीद होने पर उनके पार्थिक शरीर को उनके परिजनों द्वारा अंति...