बेगुसराय, फरवरी 24 -- गढ़हरा (बरौनी), एक संवाददाता। महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जिले में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। सोमवार को बारो स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में इसके लिए जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला पासवान शास्त्री-रामविलास पासवान अंबेडकर समरसता फांउडेशन के अध्यक्ष डा. सुधीर पासवान ने की। संचालन राजन साहू ने किया। वक्ताओं ने बिहार के प्रथम दलित मुख्यमंत्री ईमानदारी और सादगी की मिसाल भोला पासवान शास्त्री को भारतरत्न सम्मान देने की मांग उठाई। पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान, आलोक अग्रवाल, अमिय कश्यप, प्रो. योगेंद्र पंडित, डॉ. आरपी दास, राजकुमार आजाद, कैलास महतो, गणेश पासवान, रामविलास ...