पूर्णिया, सितम्बर 22 -- केनगर, एक संवाददाता।प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे स्वतंत्रता सेनानी स्व. भोला पासवान शास्त्री की 112वीं जयंती सोमवार को राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बिहार सरकार की खाद, उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री जी के जन्मस्थान केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत बैरगाछी गांव में किया गया। मंत्री लेशी सिंह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी शेहरावत, नगर आयुक्त कुमार मंगलम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी बैरगाछी पहुंचे। सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री लेशी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सादगी, ईमानदारी और सरलता की मिसाल रहे शास्त्री जी ने न सिर्फ बिहार बल्क...