सहरसा, अगस्त 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती के अवसर पर समग्र ग्रामसेवा समिति द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में बच्चों के बीच भाषण, वाद-विवाद, क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समिति के संयोजक गुड्डू कुमार शर्मा ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक परिवर्तन की दिशा में एक बेहतर पहल है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भीतर ज्ञान और सही चेतना के जरिए मौलिक चिंतन का विकास ही असली उद्देश्य है। मौके पर वरीय रेल प्रबंधक मिथिलेश कुमार, निक्कू, श्रवण, लव, सौरभ, लवकांत, जितेंद्र और अविनाश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ह...