बुलंदशहर, अगस्त 4 -- शहर में रविवार को स्वतंत्रता सैनानी व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान स्याना अड्डे पर स्थित बाबू बनारसी दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। दिल्ली रोड स्थित बाबू बनारसी सेवा ट्रस्ट पर विचार गोष्ठी की गई। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उनके पुत्र पूर्व विधायक हरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बाबूजी ने देश के महान सैनानी थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अग्रेंजों के खिलाफ आवाज उठाकर अनेकों बार जेल यात्रा की। देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने सदैव आमजन की समस्याओं को समझकर समाधान कराया। पूर्व सीएम के पौत्र अर्पित अग्रवाल ने कहा कि बाबूजी जन नायक के रूप में जाने जाते थे। जनता की आवाज को हमेशा बुलंद किया। सभी ने ट्रस्ट पर लगी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अध्यक्...