बरेली, जनवरी 29 -- आंवला। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी पर सपाइयों ने थाने पहुंचकर आक्रोश जताया। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर सपाईयों में रोष व्याप्त हो गया। नगर के युवक पर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस दौरान इंद्रपाल सिंह यादव, बिजेंद्र सिंह यादव, मशकूर खान, बीडी वर्मा, विश्वास लोधी, अरविंद यादव, वेदप्रकाश मौर्य, ब्रह्मस्वरूप मौर्य, राजेन्द्र यादव, फैजान खान, सुनील यादव, विशाल, बबलू, जगवीर, विशाल लोधी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...