घाटशिला, मई 2 -- 1 मई को बहरागोड़ा के एनएच 18 किनारे स्थित संतोष होटेल के पास फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया। इस दौरान चाकुलिया क्षेत्र में बन रहे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और बांग्लादेशी घुसपैठ की गंभीरता से समीक्षा की गई तथा बदली जनसांख्यिकी पर चिंता जताई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में इन दिनों जनसांख्यिकी में असामान्य बदलाव देखा जा रहा है। इसका मुख्य कारण तेज़ी से हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ है। उन्होंने आगाह किया कि यदि समय रहते समाज को जागरूक नहीं किया गया तो यह विषय एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकता है। तीन हजार फर्जी प्रमाणपत्र पर सवाल चंपाई सोरेन ने चाकुलिया में एक विशेष समुदाय के नाम पर तीन हजार से अधिक जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने पर गहरी चिंता जताई। उन्ह...