चमोली, जून 13 -- पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए -क्रॉसर- चारधाम यात्रा व्यवस्था की सराहना की बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया गोपेश्वर, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पूर्व मुख्यमंत्री रावत शुक्रवार को भगवान बदरी विशाल की महाभिषेक पूजा में शामिल हुए। उनके साथ बीकेटीसी के दोनों उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण भी अभिषेक पूजा में शामिल हुए। बाद में बीकेटीसी उपाध्यक्षों ने पूर्व मुख्यमंत्री रावत को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किए । पूर्व मुख्यमंत्री ने बीकेटीसी द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को उम्दा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। बीकेटीसी पूर्व उपाध्यक्ष किश...