हरदोई, मई 20 -- मल्लावां। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के डीएनए की जांच करा कर रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बयान को लेकर भाजपा के नेताओं ने नाराजगी जताई। बंदीपुर में मनोज अग्निहोत्री के आवास पर मीटिंग की। उसके बाद में पूर्व सीएम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पुतले को चौराहे तक लाए। यहां नारेबाजी करते हुए पुतले में आग लगा दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने पुतले को उठाकर थाने ले जाकर बुझाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से माफी मांगे और नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाए। भाजपा नेताओं ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला, विशाल जायसवाल, भाजपा नेता नंदकिशोर गुप्ता, गौरव पाठक, परवेज अंसारी वीरेश पटेल, गिरीश पटेल, विकास...